कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची

0

मैसूर: कहते हैं कि जाको राखे साईयां, मार सके ना कोए। ऐसी ही हकीकत देखने को मिली मैसूर के अग्रहरा इलाके में।श्रवण और नागराजू यहां जिला कॉर्पोरेशन का कूड़ा वाहन को चलाते हैं, और रोज सुबह घर घर जाकर कूड़े का पैकेट इकठ्ठा करते हैं। एक घर से उन्हे कूड़े का एक बड़ा पॉलिथीन मिला, जिसे श्रवण ने कूड़ावाहन में डाल दिया। वाहन चलाने वाले नागराजू को उस पॉलीथीन पर कुछ शक हुआ। जब उसने पॉलीथीन को खोल कर देखा तो उन दोनों की आंखें फटी की फटी रह गई। उस बैग मे एक नवजात बच्ची थी, जो दर्द से तड़प रही थी। उन दोनों ने बिना देर किए एंबुलंस के लिए फोन किया और उस बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया। बच्ची अभी कुछ ही घंटे की थी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के इशारे पर सिद्धू ने मिलाया कांग्रेस से हाथ, और भी कई चौंकाने वाले खुलासे!

 

उसका इलाज कर रहे,डॉक्टरों ने बतायाकि बच्ची में ऑक्सीजन की कमी है। बहरहाल, पुलिस मामला दर्ज़ करके छानबीन कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  सड़क पर ओवरटेक करने पर दो दलित युवकों की पिटाई