बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये सब पहले से सेट था। नीतीश ने इस्तीफे का मन बना लिया था। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि नीतीश पर मर्डर केस का आरोप है। बिहार में बाढ़ में पंडारक थाने में नीतीश पर मर्डर केस दर्ज है। 302 के तहत नीतीश पर मर्डर और आर्म्स केस दर्ज है। लालू ने कहा कि मैं पूरे दस्तावेज के साथ ये आरोप लगा रहा हूं।