दिल्ली : विवेक विहार इलाके में स्थित एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र ने शिक्षिका को शौचालय में बंद कर दिया। शिक्षिका ने जब दरवाजा खोलने के लिए कहा तो आरोपी ने अपशब्दों का प्रयोग किया और मौके से फरार हो गया। महिला किसी तरह बाहर निकली और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्र की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन तीसरे दिन भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। सभी छात्रों की शिनाख्त कराई जा रही है।
इस मामले को लेकर शिक्षक संगठनों में काफी रोष फैल गया है। उन्होंने इस तरह की घटनाओं के लिए राज्य की सरकार जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि मंत्री और अधिकारी बच्चों के सामने शिक्षकों को अपमानित करते हैं, इस वजह से उनके मन में अब सम्मान बचा ही नहीं है।
44 वर्षीय शिक्षिका विवेक विहार के स्कूल में सुबह की शिफ्ट में तैनात हैं। मंगलवार को सुबह की शिफ्ट खत्म होने के बाद छात्राएं स्कूल से चली गई थीं। छात्राओं के निकलने के 15 मिनट बाद शिक्षिकाएं निकलती हैं। इसी दौरान पीड़ित शिक्षिका शौचालय चली गई थी। तभी कुछ छात्र स्कूल में दाखिल हो गए। एक छात्र ने शौचालय को बाहर से बंद कर दिया। शिक्षिका ने रोशनदान से झांककर देखा तो एक छात्र था। उन्होंने उसे खोलने के लिए कहा तो आरोपी संबंध बनाने के लिए कहने लगा। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। बाद में एक शिक्षक ने शौचालय का दरवाजा खोला। महिला ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की। स्कूल प्रशासन इस मामले में आरोपी का पता लगाने में जुट गया है।
अगले पेज पर पढ़िए- शिक्षिकों को धमकाने के लिए छात्रों को हाथ में दिया गया है मोबाइल?