‘दिल्ली जैसा लंबा इतिहास किसी अन्य शहर का नहीं’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार(5 अक्टूबर) को ऐतिहासिक तुगलकाबाद किले के रखरखाव, संरक्षण तथा इसे अवैध अतिक्रमण से बचाने में नाकाम रहने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की खिंचाई की। अदालत ने कहा कि दिल्ली जैसा किसी अन्य शहर का लंबा इतिहास नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  प्रमोशन के लिए ‘फुद्दू’ की टीम पहुंची दिल्ली

न्यायमूर्ति बीडी अहमद और न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार की पीठ ने कहा कि ‘‘बंबई (मुंबई) और कोलकाता सहित किसी अन्य शहर का दिल्ली जितना लंबा इतिहास नहीं रहा है और इसे इस देश की भविष्य की पीढियों के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा संरक्षित किये जाने की जरूरत है।’’

इसे भी पढ़िए :  104 दिन बाद एक साथ नज़र आए अखिलेश-शिवपाल, पढ़िए क्या था मौका और दोनों में क्या हुई बात ?

अदालत ने कहा कि पिछले समय में इस स्थल पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण तथा अंधाधुंध अवैध निर्माण किया गया। अदालत तुगलकाबाद किले के संरक्षण, रखरखाव को लेकर पुरातत्व सर्वेक्षण की कथित निष्क्रियता को लेकर स्थानीय निवासी एसएन भारद्वाज तथा ‘ग्राम विकास संगठन’ द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्‍ली: कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, हवाला कारोबारियों से सांठगांठ का आरोप