Use your ← → (arrow) keys to browse
पंकजा मुंडे के विधानसभा क्षेत्र परली में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। परली विधानसभा सीट के तहत आने वाले 10 जिला परिषद सीटों में से बीजेपी के खाते में सिर्फ 2 सीटें आई हैं जबकि 8 पर एनसीपी जीती है। परली में पंकजा मुंडे और उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। धनंजय मुंडे एनसीपी में हैं। परली और अंबाजोगाई में जिला पंचायतों में एनसीपी ने अपना परचम फहराया है। 2012 के चुनाव में बीजेपी को परली और अंबाजोगाई पंचायत समितियों में बीजेपी को जीत मिली थी।
Use your ← → (arrow) keys to browse