तमिलनाडु में सियासी घमासान बढ़ती नजर आ रही है। जिसके चलते बुधवार को पन्नीरसेल्वम ने शशिकला को बड़ा झटका दिया। उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि उनकी सहमति के बगैर पार्टी का अकाउंट किसी और को ऑपरेट न करने दें। बैंक ऑफ इंडिया में पार्टी का अकाउंट है।
पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडु स्थित दो बैंकों को पत्र लिखकर कहा कि वे किसी अन्य को पार्टी के खातों को संचालित नहीं करने दें। पन्नीरसेल्वम ने यहां मैलापोर क्षेत्र स्थित दोनों बैंकों को लिखे अलग अलग पत्रों में कहा कि पार्टी के प्रासंगिक नियम के तहत वह अभी भी अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष हैं। पत्र करुर व्यासा बैंक और बैंक आफ इंडिया के मुख्य प्रबंधकों को संबोधित किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी संविधान का नियम 20 कहता है कि पार्टी महासचिव पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा चुना जाएगा।