Use your ← → (arrow) keys to browse
रविवार को पार्टी सांसद बी. सेंगुत्तुवन, जयसिंह त्यागराज नटर्जी और आरपी मरथुराजा पन्नीरसेल्वम के आवास पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं और सांसदों ने पन्नीरसेल्वम के आवास पर उनका सम्मानित किया वहीं शशिकला समर्थकों ने पन्नीरसेल्वम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पन्नीरसेल्वम खेमे के साथ आए नमक्कल से सांसद पीआर सुंदरम और कृष्णागिरी से सांसद अशोक कुमार ने शनिवार को लोकसभा के डेप्युटी स्पीकर एम. थंबीदुरई पर जमकर हमला बोला। दोनों सांसदों ने कहा कि थंबीदुरई को छोड़कर एआईएडीएमके के सभी लोकसभा सांसद ओ. पन्नीरसेल्वम के समर्थन में आएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर पार्टी के 50 सांसद हैं जिनमें से ज्यादातर सेल्वम के साथ आएंगे।
Use your ← → (arrow) keys to browse