नोटबंदी: जयपुर में इनकम टैक्स ने मारा छापा, 1.59 करोड़ कैश बरामद, कालेधन को सफेद कर रहा था बैंककर्मी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने सोमवार(12 दिसंबर) को राजस्थान के जयपुर में कोऑपरेटिव बैंक में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग को एक करोड़ 59 लाख रुपये कैश बरामद हुए। नोटबंदी के एलान के बाद से देश के अलग-अलग शहरों में बैंकों के जरिए कालाधन सफेद करने के मामले भी सामने आने लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  'पद्मावती' विवाद में भंसाली ने नहीं दर्ज कारवाई शिकायत, हिरासत में लिए गए लोग भी छोड़े गए

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने द इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की विभन्न बैंकों में छापा मारा और 1.59 करोड़ कैश बरामद किया है। बरामद कैश में से 6904 नोट नए 2000 रुपए के हैं। यानी 1.38 करोड़ के 2000 के नए नोट बरामद हुए हैं, वहीं 500 रुपए के 4 नए नोट मिले हैं। इसके अलावा बैंक से खाली लॉकर में दो किलो सोना भी मिला है।

इसे भी पढ़िए :  होटल की छत गिरने से तीन लोगों की मौत

इससे पहले शनिवार को आयकर विभाग ने कर्नाटक में हवाला कारोबारी के घर से 32 किलो सोना-चांदी और 5.7 करोड़ के 2000 रुपए वाले नए नोट बरामद किए थे। इसके अलावा 90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  भंसाली के सपोर्ट में आए सुशांत सिंह राजपूत, नाम से हटाया सरनेम