साथ ही पीएम मोदी ने बोला कि अफ्रीकी देशों के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए है। उन्होंने कहा कि साल 2014 में पद संभालने के बाद अफ्रीका को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है। पिछले 15 सालों में अफ्रीका और भारत के बीच व्यापार कई गुना बढ़ा है।
पीएम ने बताया कि पिछले 15 सालों में भारत और अफ्रीका के बीच व्यापार में भारी बढ़ोतरी हुई है। जबकि पिछले 5 सालों में व्यापार दोगुना हो गया है।
पीएम ने कहा कि अफ्रीका के साथ शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग पर भारत को गर्व है। वहीं पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अगले साल से भारत का कोई भी गांव बिजली के बिना नहीं रहेगा।
इसके साथ ही पीएम मोदी सुबह 11 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक गुजरात कैबिनेट के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। वह दोपहर 12.50 बजे गांधीनगर से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और दोपहर 1.15 बजे दिल्ली वापस लौट आएंगे।