नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री अनिल माधव दवे ने कहा है कि अब पाक अधिकृत कश्मीर नहीं, बल्कि पाक अधिकृत इंडिया कहें, हम उसे वापस लेकर ही रहेंगे। वह हमारा हिस्सा है, उसे ‘पीओआई” बोलें ‘पीओके” नहीं। तिरंगा यात्रा लेकर भोपाल पहुंचे दवे अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
दवे ने कहा कि मिशन 18 के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें, हमें विधानसभा में 173 व लोकसभा की 29 सीटें जीतना है। मुझे हारने की आदत नहीं, जीत की तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि शिवराज को चुनाव लड़ने और मुझे चुनाव लड़वाने में महारत हासिल है। दवे ने कहा कि मुझे कोई लालच नहीं, मैंने अपने मंत्रालय के अफसरों को स्पष्ट कह दिया है कि मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है। ऐसा नोट भी नहीं बना जो मेरे काम का हो। मैं यदि कोई गलती करूं तो तुरंत बताएं।
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर राज्य भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री चौहान एवं अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने दवे का सम्मान किया। विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों ने भी दवे व यात्रा का स्वागत किया एवं क्षेत्र में तिरंगा यात्राएं निकालीं। बाद में सभी क्षेत्रों के विधायक भी दवे के साथ यात्रा में शामिल होकर प्रदेश भाजपा दफ्तर पहुंचे। कार्यालय के सामने स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दवे ने माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया।