मनप्रीत सिंह बादल
चार बार विधायक रह चुके मनप्रीत सिंह बादल मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य हैं। 2010 में सुखबीर सिंह बादल के साथ मतभेद के बाद उन्हें शिरोमणि अकाली दल से निकाल दिया गया था। वो 2012 में अपनी परंपरागत सीट गिदडबाहा से चुनाव हार गए थे। इस बार बठिंडा (अर्बन) सीट से कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला शिरोमणि अकाली दल के सरूप सिंह सिंगला और आम आदमी पार्टी के दीपक बंसल से है।
नवजोत सिंह सिद्धू
बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर (ईस्ट) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये सीट उनकी पत्नी ने खाली की है। यहां से सिद्धू की जीत की संभावना प्रबल है क्योंकि वो तीन बार लोकसभा में अमृतसर सीट की नुमाइंदगी कर चुके हैं।
एच एस फुल्का
पंजाब में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार एच एस फुल्का दखा सीट से प्रत्याशी हैं. यहां उन्हें शिरोमणि अकालीदल के मनप्रीत सिंह टक्कर दे रहे हैं। फुल्का 84 के सिख दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके चलते सिखों के बीच उनका खास सम्मान है।