शनिवार की सुबह भी दिल्ली घने कोहरे की चपेट में रही। सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जिससे पैदा हुए कोहरे की वजह से विजिबलिटी लगभग जीरो हो गई है। इस कारण कुछ फ्लाइट्स और ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हुई है। घने कोहरे के बीच कई ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हैं। दिल्ली से खुलने वाली 52 ट्रेनें लेट हैं, 1 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है जबकि 5 ट्रेनों का समय बदला गया है।
Poor visibility due to dense #fog in Kanpur pic.twitter.com/o8V11LEZcS
— ANI UP (@ANINewsUP) December 24, 2016
सीपीसीबी वायु गुणवत्ता सूचकांक 415 रहा जो गंभीर श्रेणी आता है। इससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ कैटिगरी में रखी गई थी। फरीदाबाद और गुड़गांव में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक रहा। इससे पहले इस शहर में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण 29 नवंबर को देखा गया था।