उत्तर प्रदेश चुनावों में बीजेपी के हाथों कांग्रेस और सपा गठबंधन को मिली करारी हार का असर अब जमीनी स्तर पर भी दिखने लगा है। यूपी के बलिया के एक स्थानीय नेता ने लखनऊ ऑफिस के बाहर पोस्टर लगवाए हैं, जिन पर लिखा है कि प्रशांत किशोर को ढूंढ कर जो भी कार्यकर्ता सम्मेलन में लाएगा, उसे पांच लाख रुपये दिये जाएगें।
हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने इसे हटवाने के आदेश दे दिये हैं, उन्होंने कहा कि अभी किसी को भी हार के लिए जिम्मेदार ठहराना काफी जल्दी भरा कदम होगा। राजबब्बर लखनऊ में हार की समीक्षा बैठक करने के लिए आएं हैं।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी खबर के मुताबिक, यह पोस्टर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश सिंह ने लगवाएं है, उनका कहना है कि यह पोस्टर उन्होंने सभी कांग्रेसियों की ओर से लगवाए हैं। उन्होंने कहा कि हमें पिछले एक वर्षे से बेवकूफ बनाया जा रहा था, हमनें उनके हर आदेश का बिना कोई सवाल पूछे पालन किया। लेकिन अब हमें इस हार का जवाब चाहिए। उन्होंने कहा कि पोस्टर भले ही हट जाए, लेकिन यह सवाल तो सभी वर्कर के दिलों में है।