गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब प्रहलाद गढ़ी के पास से एक घरेलू नौकरानी को गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया गिरफ्तार की गयी अभियुक्ता का नाम गुड्डी है। जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की रहने वाली है। गिरफ्तार गुड्डी के पास से करीब चार लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए है।
एसपी सिटी ने बताया गुड्डी शातिर किस्म की महिला है जो एनसीआर क्षेत्र के घरों में नौकरानी का काम करती थी। जैसे ही घरों में कोई नहीं रहता था तो वह मौका देख सोने चांदी और पैसे चोरी कर वारदातों को अंजाम देती थी।