Use your ← → (arrow) keys to browse
आगामी बीएमसी चुनावों को देखते हुए मनसे एक बार फिर मराठी मानुष का हितैषी बनने के नाम पर एक उत्तर भारतीय फल विक्रेता को जमकर पीटा। मनसे के कार्यकर्ताओं ने मराठी शेतकरी के अधिकार के नाम पर एक फलवाले को जमकर पीटा।
अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए अपने घर बार को छोड़कर बाहर से आये लोगों पर एक बार फिर से MNS का कहर टूटा है। यह घटना घाटकोपर के अमृतनगर की है। इस फल विक्रेता को सरे आम दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। MNS कार्यकर्तओं ने सरे आम दावा किया कि कोई भी उत्तर भारतीय यहां पर धंधा नहीं लगाएगा।
सूत्रों की मानें तो आगामी बीएमसी चुनावों के मद्देनजर MNS इस प्रकार का कदम उठा रही है। और कहीं न कहीं मराठी वोट बैंक को भुनाने के लिए इस प्रकार की अराजकता को अंजाम दे रही है। जिसके बाद एक बार फिर से पर-प्रांतीय मुद्दा उठने लगा है।
Use your ← → (arrow) keys to browse