खुले में शौच किया तो सरकार नहीं देगी राशन : राजस्थान

0

एक कदम स्वच्छता की ओर…अभियान के तहत घर-घर शौचालय बनाए जाने का काम जहां बड़ी ही तेजी से किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान सरकार अजीबोगरीब तरीके अपना रही है। खुले में शौच करने वालों को लेकर सरकार ने सख्त हिदायत देते हुये कहा था कि अगर कोई को खुले में शौच करते हुये पकड़ा गया तो उसका राशन बिजली और मनरेगा का काम बंद किया जा सकता है। गौरतलब है कि 23 मई को तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने जब राजस्थान दौरे पर आये थे तब उन्होंने स्वच्छ भारत सर्वे में राजस्थान के पिछड़ने पर नाराजगी जताते हुये  वसुंधरा राजे को परफॉर्मेंस सुधारने की हिदायत दी थी।

इसे भी पढ़िए :  भिखारी मुक्त अभियानः केजरीवाल ने ट्वीट कर मंत्री को लगाई डांट, कहा 'बंद करो इसे'

Click here to read more>>
Source: jansatta