दिल्ली यूनिवर्सिटी के डूसू अध्यक्ष अमित तंवर ने कहा, ‘हम दिल्ली यूनिवर्सिटी को जेएनयू कभी नहीं बनने देंगे। रामजस में होने वाले प्रोग्राम को लेकर पहले से प्रिंसिपिल मना कर चुके थे, लेकिन उसके बाद भी लेफ्ट विंग लगातार प्रोग्राम करने की कोशिश कर रहा था। हमने मार्च निकालने पर विरोध किया तो धक्कामुक्की हुई। कल जो भी हुआ उसके विरोध में आज 12 बजे आर्ट फैकल्टी में प्रोटेस्ट करेंगे।’
आइसा की प्रेजिडेंट कमलप्रीत ने दिल्ली पुलिस और एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से शांतिपूर्ण मार्च निकाला जा रहा था, जिस पर एबीवीपी ने अचानक पथराव कर दिया। उसके बाद पूरा हंगामा खड़ा हुआ। कमलप्रीत ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर दुर्व्यवहार किया गया। एबीवीपी और पुलिस के विरोध में आज उनका संगठन दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहा है।