Use your ← → (arrow) keys to browse
नशे में धुत पति के तलाक दिए जाने के बाद शबनम ने इस बाबत मुस्लिम जानकारों से भी राय मांगी, लेकिन सभी ने शबनम की दलील को खारिज कर दिया। आला हजरत दरगाह के प्रवक्ता ने बताया कि यदि आजाद को सुबह तक अपने दिए तलाक की बात याद रहती है तो यह तलाक भी जायज है। उनके मुताबिक आजाद अपने दिए तलाक को सुबह भी नहीं भूला था। इस सब के बाद शबनम का कहना हैै कि वह उससे अलग रहने को तैयार है लेकिन आजाद को जेेल भेजा जाना चाहिए। उसने पुलिस से अपनी और अपने बच्चों की जान को आजाद से खतरा बताया है। वहीं पुलिस ने फिलहाल आजाद को एक करार लिखने के बाद छोड़ दिया है। इसमें लिखा गया है कि वह अपने बच्चों और बीवी को कुछ नहीं कहेगा।
Use your ← → (arrow) keys to browse