डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा के सिरसा में आज सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील होने के कारण स्कूल कालेज खुले हुए हैं। कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग घरेलू उपयोग की चीजें खरीद सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में किसी हिंसक घटना की खबर न आने पर यह फैसला लिया गया। रविवार के बाद से यह दूसरा मौका है जब कर्फ्यू में ढील दी गई है।

