बिहार के बहुचर्चित राजद विधायक सरोज यादव की दबंगई एक बार फिर से देखने को मिली है. भोजपुर जिले के बडहरा से राजद विधायक सरोज यादव ने इस बार अपने इलाके के एक थानेदार को न केवल धमकाया बल्कि उसकी वर्दी तक उतरवाने की धमकी दे डाली. मामला कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष से जुड़ा है जिन्हें विधायक सरोज यादव ने धमकी दी है. थानाध्यक्ष रामविलास ने बताया कि उन्हें विधायक ने उनके मोबाइल पर कॉल करके वर्दी उतरवाने की धमकी दी है. थानेदार के मुताबिक विधायक ने उन्हें उनके रिश्तेदार के जमीनी विवाद में दखल न देने की भी हिदायत दी है.
थानाध्यक्ष ने इस घटना के बाद विधायक के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है जिसके बाद मामले में सनहा दर्ज किया गया है. इस मामले में वरीय पदाधिकारियों को भी सूचना दी गई है. विधायक सरोज यादव के खिलाफ ये पहला मामला नहीं है जब उन पर किसी थानेदार की तरफ से आरोप लगाया गया हो या शिकायत दर्ज की गई हो. इससे पहले भी विधायक के खिलाफ कुछ मामलों में शिकायत मिली थी.