लालू के आवास पहुंचे CM नीतीश कुमार, दही-चूड़ा का लिया आनंद

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर शनिवार(14 जनवरी) को आयोजित ‘चूड़ा-दही भोज’ में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और उन्हें मकर संक्रांति की बधाई दी। इस दौरान नीतीश कुमार ने दही-चूड़ा का आनंद लिया और सबको मकर संक्रांति की बधाई दी।

इसे भी पढ़िए :  झारखंड: नक्सल प्रभावित गांव में पहली बार पहुंची बिजली, लंबे समय से गांव वाले कर रहे थे इन्तज़ार

नीतीश के साथ ही कई अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी भोज का आनंद लिया। लालू यादव ने खुद नीतीश कुमार का स्वागत किया और दही का तिलक लगाया। इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़िए :  ‘हिन्दू विरोधी काम कर रही है मोदी सरकार’

आपको बता दें कि हर वर्ष लालू के घर के चूड़ा-दही का भोज कुछ खास ही चर्चित होता है, इस बार भी लालू-राबड़ी के आवास पर विशेष भोज का आयोजन किया गया है। बिहार के कोने-कोने से राजद के नेता और कार्यकर्ता इस भोज में हिस्सा ले रहे हैं। लालू खुद लोगों को अपने हाथ से परोसकर चूड़ा-दही खिलाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी पर लालू फैमिली का ट्विटर अटैक, नवाज शरीफ को बताया मोदी का 'बिरयानी मित्र'