सिर्फ 3 दिन में छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों में जमा हुए 300 करोड़ से ज्यादा रुपये

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आयकर विभाग ने कस दिया हैं शिकंजा

इन बैंकों में बड़े नेताओं और उनके परिजनों के खाते हैं। इतना ही नहीं कुछेक के बैंकों के संचालक मंडल में भी नेताओं के परिजन शामिल हैं। ये सभी बैंक रायपुर, दुर्ग राजनादगांव के शहरी इलाकों में संचालित हैं। इनमें 8, 9, 10 दरम्यान 300 करोड़ से अधिक राशि जमा कराई गई है। इस खबर के बाद आयकर विभाग ने इन बैंकों पर शिकंजा कस दिया है। आयकर विभाग ने आरबीआई के रायपुर कार्यालय के अलावे राज्य के सहकारिता विभाग अपेक्स बैंक प्रबंधन से भी बिजनेस का पूरा लेखा जोखा मांगा है। यह जानकारी 30 नवम्बर तक देने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम को ज‌िद्द छोड़ नोटबंदी का फैसला वापस लेना चाहिए : केजरीवाल

छत्तीसगढ़ एपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने इस बात को स्वीकारा है कि सहकारी बैंकों में नोटबंदी के दौरान लगभग 300 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। हालांकि उन्होंने इसका कोई तिथिवार ब्यौरा नहीं दिया। उनके मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने जो जानकारी मांगी है, उसे समय पर देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंकों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का दबदबा है। कई नेता और उनके परिजन बैंकों के संचालक मंडल में शामिल हैं। लिहाजा अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि किसानों को मोहरा बना कर यह रकम उनके खातों में जमा कराई गयी है।

इसे भी पढ़िए :  70 साल के बुजुर्ग को गर्लफ्रेंड कर रही थी ब्लैकमेल, पढ़िए फिर क्या हुआ

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse