सिर्फ 3 दिन में छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों में जमा हुए 300 करोड़ से ज्यादा रुपये

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आरबीआई बैंक के खातों पर नजर रखे हुए हैं

इस बात की पड़ताल हो कि कर्जदार किसानों ने कभी खराब फसल तो कभी सूखे का हवाला दे कर बैंकों में कर्ज की रकम नहीं जमा की फिर उनके पास नोटबंदी की अवधि में इतनी बड़ी रकम कहां से आ गई। यह पूरा मामला जांच का विषय है। लोगों की निगाहें सहकारिता विभाग के उस जवाब पर टिकी हुई है, जिसकी सिलसिलेवार जानकारी इनकम टैक्स विभाग ने मांगी है।

इसे भी पढ़िए :  स्वामी के बयानों पर बोले पीएम, ‘कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं’

आरबीआई रायपुर इन बैंकों पर बीते साल भर से नजर रखे हुए है। एक साल पहले फ़र्ज़ी खातों के जरिये 500 करोड़ का लेनदेन का खुलासा किया था। इस मामले में आधा दर्जन बैंककर्मी निलंबित किये जा चुके हैं। आरबीआई और सहकारिता विभाग अभी भी इन मामलों की जांच कर रहा है। इसके बाद से ही आरबीआई की निगाह में थे। सूत्रों के मुताबिक 9 नवम्बर को एक व्यवसायी इनमें से एक बैंक में 40 लाख जमा कराने पहुंचने से पहले ही पुलिस और आयकर के हत्थे चढ़ गया था। इस मामले की जांच के दौरान ही इन सहकारी शाखाओं में बड़ी राशि पलटाने का खुलासा हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  जानिए कौन है गूगल की नजर में पप्पू और क्रिमिनल
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse