पट्टन के ही रहने वाले इन सभी आरोपियों ने पेट्रोल से भरी बोतलें तैयार की थीं। इन सभी ने मिलकर रात करीब डेढ़ बजे इलाके के सरकारी स्कूल में आग लगाई थी। पुलिस बाकी के दो आरोपियों नवीद और उस्मान की तलाश में जुटी है। स्कूलों में आग लगाने की घटनाएं घाटी के हर जिले में हो रही हैं। अब तक 25 से ज्यादा स्कूलों को निशाना बनाया जा चुका है। इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस को निर्देश दिया था कि वो इन हमलों को रोकें और स्कूलों को दोबारा खोलने के लिए जरूरी कदम उठाएं। इस बीच आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कश्मीर में जला दिए गए स्कूलों को फिर से बनवाने की पेशकश की है।
इसे भी पढ़िए-हरियाणा का ये लड़का बोल्ट से भी तेज दौड़ता है, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड !
दरअसल, 9 जुलाई को हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही घाटी में तनाव बना हुआ है। हिंसक प्रदर्शनों में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। माहौल बिगाड़ने के लिए स्कूलों को भी निशाना बनाया जा रहा है।