स्कूलों में आगजनी के मामलों में शामिल लोगों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने कल 9 लोगों को गिरफ्तार किया। बारामुला के पट्टन इलाके से 5 और कुलगाम से 4 लोगों को पकड़ा गया। इसके साथ ही अब तक कुल 30 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं जबकि लगभग 50 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
इसे भी पढ़िए-ये हैं कश्मीर का ‘जेम्स बॉन्ड’, मरवाए 200 से ज्यादा आतंकी
पुलिस का कहना है कि स्कूलों में आगजनी कर दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि घाटी में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान स्कूल बंद रहें। पुलिस के मुताबिक स्कूल जलाने में पत्थरबाजों का हाथ है। पट्टन से गिरफ्तार हुए पांच आरोपी पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इन आरोपियों ने 26 अक्टूबर की रात सरकारी स्कूल को जलाया था। जांच में पता चला कि स्कूल जलाने की साजिश एक मेडिकल शॉप पर रची गई। साजिश में मेडिकल शॉप का मालिक अजाज एहमद पारा समेत सात आरोपी शामिल थे।
इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस
अगले पेज पर पढ़िए – कैसे जलाया स्कूल