8 साल से साधु कर रहा था रेप
तिरुवनंतपुरम में 23 साल की लॉ स्टूडेंट ने धारदार हथियार से साधु के प्राइवेट पार्ट को काट दिया. आरोप है कि पिछले आठ साल से साधु उसके घर में ही उसका रेप कर रहा था. वह जब 16 साल की थी तो आरोपी ने सबसे पहले उसके साथ रेप किया था.थाने में महिला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी स्वामी गंगेशानंद कोल्लम के पनमाना आश्रम का सदस्य है. उसकी उम्र 54 साल है. शुक्रवार की रात को आरोपी ने एक बार फिर से उसके साथ रेप की कोशिश की. इसके बाद लड़की ने एक धारधार हथियार से स्वामी के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया.
नहीं जोड़ा जा सकता प्राइवेट पार्ट
वारदात के तुरंत बाद घायल आरोपी त्रिवेंद्रम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भागा, जहां उसकी सर्जरी हुई. अस्पताल के स्टाफ के मुताबिक, आरोपी का प्राइवेट पार्ट 90 फीसदी तक कट गया है और वह इस स्थिति में नहीं है कि उसे दोबारा जोड़ा जा सके.आरोपी साधु के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कासर) और पॉक्सोर के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, थाने में साधु ने कहा है कि उसने खुद ही अपने प्राइवेट पार्ट को काटा है.
लोकल मीडिया के मुताबिक, इस मामले में लड़की की मां को भी हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि लड़की के साथ हो रही ज्यादती की जानकारी उसे पहले से थी, लेकिन उसने इसकी शिकायत नहीं की. लॉ की छात्रा ने पुलिस रिपोर्ट में कहा है, उसके पिता कुछ सालों से पैरालाइसिस से पीड़ित हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने उसकी मां के साथ भी यौन शोषण किया है.