जेल में शशिकला के तेवर, मैचिंग ब्लाउज़ ना मिलने पर नहीं पहनी सफेद साड़ी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जेल में शशिकला के पहले दिन के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि वो पूरी रात सोईं नहीं। जेल में मौजूद उनकी रिश्तेदार इलावरासीके अलावा शशिकला किसी से बात नहीं करतीं हैं। पहले उन्हें सोने के लिए चटाई दी गयी लेकिन तबीयत ठीक ना होने की वजह से खाट दी गई। अधिकारी ने बताया कि शशिकला को एक सफेद साड़ी भी दी गई थी लेकिन ब्लाउज़ मैचिंग नहीं होने की वजह से उन्होने वो साड़ी नहीं पहनी।
गुरुवार की सुबह वह कुछ घंटों के लिए सोईं और सुबह इमली वाले चावल खाए और कॉफी पी। वह जेल के कमरे से बाहर तक नहीं आईं। उनकी पार्टी से कई लोग उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन वह किसी से नहीं मिलीं।

इसे भी पढ़िए :  हुड्डा की मुश्किल बढ़ी, अब नेशनल हेराल्ड जमीन आवंटन केस की CBI करेगी जांच

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse