शशिकला को सौंपी गई AIADMK की कमान, बनाई गईं पार्टी महासचिव

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

खास बात यह है कि इस बैठक से पहले पार्टी से निष्कासित शशिकला पुष्पा के पति को गिरफ्तार कर लिया है। शशिकला पुष्पा को शशिकला नटराजन का विरोधी माना जाता है। अन्नाद्रमुक कैडरों ने निष्कासित पार्टी सांसद शशिकला पुष्पा के पति पर बुधवार को कथित तौर पर हमला किया था और उन्हें घायल कर दिया था। उन पर यहां आम परिषद की बैठक से पहले कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न करने की कोशिश का आरोप था।

इसे भी पढ़िए :  अम्मा के बाद बदलेगी सुबे की सियासत, AIADMK की मजबूरी होगी बीजेपी से नजदीकी

 

 

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता के निधन के बाद से शशिकला को एआईएडीएमके को महासचिव बनाने की मांग उठ रही थीं। पार्टी पदाधिकारियों के एक समूह ने दिवंगत नेता जयललिता की विश्वासपात्र शशिकला से पार्टी महासचिव का प्रभार ग्रहण करने का आग्रह किया था। इस समूह में पार्टी प्रवक्ता सी.आर. सरस्वती, पार्टी के प्रधान परिषद के अध्यक्ष ई मधुसूदनन, वालारमाथि, के ए सेनगोतैयन, सैदाई दुरईसामी शामिल थे।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी में आने के लिए आज़म खान ने रखी शर्त, क्या ये मांग पूरी कर पाएगी बीजेपी?

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse