खास बात यह है कि इस बैठक से पहले पार्टी से निष्कासित शशिकला पुष्पा के पति को गिरफ्तार कर लिया है। शशिकला पुष्पा को शशिकला नटराजन का विरोधी माना जाता है। अन्नाद्रमुक कैडरों ने निष्कासित पार्टी सांसद शशिकला पुष्पा के पति पर बुधवार को कथित तौर पर हमला किया था और उन्हें घायल कर दिया था। उन पर यहां आम परिषद की बैठक से पहले कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न करने की कोशिश का आरोप था।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता के निधन के बाद से शशिकला को एआईएडीएमके को महासचिव बनाने की मांग उठ रही थीं। पार्टी पदाधिकारियों के एक समूह ने दिवंगत नेता जयललिता की विश्वासपात्र शशिकला से पार्टी महासचिव का प्रभार ग्रहण करने का आग्रह किया था। इस समूह में पार्टी प्रवक्ता सी.आर. सरस्वती, पार्टी के प्रधान परिषद के अध्यक्ष ई मधुसूदनन, वालारमाथि, के ए सेनगोतैयन, सैदाई दुरईसामी शामिल थे।