कॉमनवेल्थ गेम घोटाले वाले सवाल पर भड़क उठी शीला दीक्षित

0

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कांग्रेस की दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित आज उन्नाव में कांग्रेस के सेवादल की कार्यशाला का उद्घाटन करने पहुंची। इस दौरान शीला दीक्षित दिल्ली कामनवेल्थ गेम घोटाले में लिप्त होने वाले सवाल पर भड़क उठी। शीला दीक्षित ने कहा कि ये आरोप आप कैसे लगा सकते हैं, जबकि उसमे कैग ने मुझे क्लीन चिट दे दी है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बदलते RBI के नियम: दुष्यंत चौटाला ने ली चुटकी, RBI को बताया Reverse Bank of India

इस मौक़े पर शीला दीक्षित से सोनिया की रैली में तबियत बिगड़ने पर भी सवाल पूछा गया। शीला से पूछा गया कि जो एम्बुलेन्स मिली थी, उसमें ना ही थर्मामीटर और ना ही बीपी नापने की मशीन, इस पर शीला ने कहा कि इसमें क्या ख़ास बात है। उसी दौरान बीच में संजय सिंह ने कहा ये यूपी की तस्वीर है। शीला ने साथ ही कहा की अब सोनिया की तबियत ठीक है।

इसे भी पढ़िए :  गणित के होमवर्क में छात्रों से पूछे गए यौन उत्पीड़न से जुड़े सवाल