लखनऊ : शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संजय राउत मंगलवार को लखनऊ में शिवसेना की विधानसभा तैयारियों की रणनीति बनाने आए थे लेकिन शिवसैनिकों की गुटबाजी का शिकार हो गए। वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचते ही एक गुट ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी। दोनों गुटों के समर्थक उनके सामने ही भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। संजय राउत दोपहर ढाई बजे के करीब वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे। राउत जैसे ही कार से निकले दो शिवसैनिकों केके दीक्षित और सूर्यभान विश्वकर्मा ने स्याही फेंक दी। इसके बाद शिवसैनिकों ने सूर्यभान और दीक्षित की जमकर पिटाई कर दी। फिर दूसरे गुट ने भी पहले गुट के साथ जमकर मारपीट की। राउत तुरंत वहां से होटल ताज चले गए। बाद में होटल के बाहर भी प्रदर्शन हुआ। हजरतगंज थाने में इस मामले में एक पक्ष की ओर से सूर्यभान विश्वकर्मा और दूसरे पक्ष की ओर से गौरव उपाध्याय ने तहरीर दी है। संजय राउत ने मीडिया से कहा कि उन्होंने पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए कहा है।
अगले पेज पर पढ़िए – क्या थी स्याही फेंकने की वजह