हरियाणा: रोहतक में केजरीवाल पर फेंका गया जूता, CM ने पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

0
अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो

नई दिल्ली। नए साल के पहले ही दिन रविवार(1 जनवरी) को हरियाणा के रोहतक में एक रैली को संबोधित करने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जूते फेंका गया। सीएम केजरीवाल पर जूता एक युवक ने फेंका, हालांकि उन्हें लगा नहीं। इसके बाद वहां मौजूद आप के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

इस घटना पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘मैंने कहा था मोदीजी कायर हैं। आज अपने चमचों से जूता फिंकवाया। मोदीजी, हम भी ये कर सकते हैं पर हमारे संस्कार/तहज़ीब हमें इजाज़त नहीं देते। आप चाहे जूता फिंकवाओ या सीबीआई रेड कराओ, नोटबंदी घोटाले और सहारा बिरला रिश्वतख़ोरी का सच मैं बताता रहूंगा।’

 

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के नेताओं ने किन्नरों के साथ लगाए ठुमके - देखिए तस्वीरें