उनकी तरफ से दिए एक पत्र में कहा गया है कि ‘हस्ताक्षरकर्ता को हाल ही में ट्रेकियोस्टोमी हुआ है और दाहिने हाथ में सूजन की वजह से वह अस्थाई रूप से हस्ताक्षर करने में असमर्थ हैं। इसलिए उन्होंने मेरी मौजूदगी में अपने बाएं हाथ का अंगूठे का निशान लगाया है’।
पिछले हफ्ते उनके डॉक्टरों द्वारा जारी की गई स्वास्थ्य अपडेट में कहा गया कि वह बातचीत कर रही हैं और उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के अलावा लंदन के एक विशेषज्ञ और एम्स के तीन डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में जुटी है।
उनके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान गर्वनर विद्यासागर राव, बीजेपी प्रमुख अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, तमिलनाडु में विपक्ष के नेता एमके स्टालिन सहित कई नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया।
इसी महीने की शुरुआत में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के विभागों की जिम्मेदारी राज्य के वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम को दी थी, जिनमें गृह, पुलिस, आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे पोर्टफोलियो भी शामिल हैं।
अतीत में भी दो बार जयललिता को सजा होने व उनके इस्तीफा देने पर पनीरसेल्वम ने यह जिम्मेदारी संभाली थी।