बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, एसटीएफ के हत्थे चढ़े 6 खूंखार आतंकवादी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एसटीएफगिरफ्तार लोगों से पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजंसी (एनआइए) की एक टीम भी यहां पहुंचने वाली है। गिरफ्तार लोगों में जेएमबी की बंगाल शाखा का प्रमुख इनाम उर्फ अनवर हुसैन भी शामिल है। इस गिरोह के मौलाना युसूफ पर एनआइए ने दस लाख रुपए का इनाम रखा था। शहीदुल इस्लाम पूर्वोत्तर में जेएमबी का प्रमुख है। एनआइए को उसकी भी तलाश थी। गिरफ्तार मोहम्मद रूबेल उर्फ रफीक बांग्लादेश के जमालपुर का रहने वाला है। वह बांग्लादेशी युवकों को कट््टरपंथ का पाठ पढ़ा कर प्रशिक्षण के लिए भारत लाता था। उस पर एक लाख का इनाम था। एक अन्य आतंकी मोहम्मद अब्दुल करीम विस्फोटक विशेषज्ञ है। गिरोह का छठा सदस्य जाहिदुल इस्लाम भी बांग्लादेशी नागरिक है। वह बिना किसी पासपोर्ट और वीजा के भारत आया था।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर पर डीयू सर्च करने पर मिल रहा है एडल्ट कंटेंट

गर्ग ने बताया कि युसूफ और शहीदुल को उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट इलाके के नतून बाजार से गिरफ्तार किया गया जबकि फारूक और रूबेल को उसी जिले के बनगांव इलाके के बागदा रोड से पकड़ा गया। कलाम को रविवार को कूचबिहार स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। एक अन्य आतंकी जाहिदुल को शनिवार को असम के कछार जिले से पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़िए :  मुसलमानों के वोट पाने के लिए मायावती ने चला ये दाव.....
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse