लालू के बेटों ने छुपाई जमीन और कंपनी की बात, अधूरी जानकारी देकर लड़ा था चुनाव

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मॉल की जमीन से निकली मिट्टी को उठाने का ठेका दानापुर के वीरेंद्र यादव की कंपनी एमएस एंटरप्राइजेज के पास है। पटना चिड़ियाघर में बन रही सड़क के लिए मिट्टी पहुंचाने का ठेका भी एमएस एंटरप्राइजेज के पास ही है। एमएस एंटरप्राइजेज को ये ठेका कोटेशन के आधार पर मिला था। इसके लिए टेंडर नहीं निकाला गया था। पटना चिड़ियाघर के निदेशक नंद किशोर ने इस बात की पुष्टि की कि चिड़ियाघर में मिट्टी पहुंचाने का ठेका एमएस एंटरप्राइजेज के पास है हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कंपनी कहां से मिट्टी ला रही है।
वहीं मेरिडियन कंस्ट्रक्शन के मालिक अबु दोजामा ने कहा है कि उनकी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे मॉल के निर्माणस्थल से किसी ने भी मिट्टी नहीं उठाई है। दोजामा के अनुसार उन्हें खुद ही प्लॉट को पाटने के लिए तीन-चार करोड़ की मिट्टी चाहिए। अबु ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि एमएस एंटरप्राइजेज क्या है और वो क्या काम करता है।

इसे भी पढ़िए :  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में यूपी के अफसर के घर से मिला 10 करोड़ कैश, 8 किलो जूलरी
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse