मॉल की जमीन से निकली मिट्टी को उठाने का ठेका दानापुर के वीरेंद्र यादव की कंपनी एमएस एंटरप्राइजेज के पास है। पटना चिड़ियाघर में बन रही सड़क के लिए मिट्टी पहुंचाने का ठेका भी एमएस एंटरप्राइजेज के पास ही है। एमएस एंटरप्राइजेज को ये ठेका कोटेशन के आधार पर मिला था। इसके लिए टेंडर नहीं निकाला गया था। पटना चिड़ियाघर के निदेशक नंद किशोर ने इस बात की पुष्टि की कि चिड़ियाघर में मिट्टी पहुंचाने का ठेका एमएस एंटरप्राइजेज के पास है हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कंपनी कहां से मिट्टी ला रही है।
वहीं मेरिडियन कंस्ट्रक्शन के मालिक अबु दोजामा ने कहा है कि उनकी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे मॉल के निर्माणस्थल से किसी ने भी मिट्टी नहीं उठाई है। दोजामा के अनुसार उन्हें खुद ही प्लॉट को पाटने के लिए तीन-चार करोड़ की मिट्टी चाहिए। अबु ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि एमएस एंटरप्राइजेज क्या है और वो क्या काम करता है।