जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। उनके पास से दो हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मुठभेड़ जारी है। यह सोपोर के पजलपोर इलाके में चल रही है। यह अॉपरेशन संयुक्त तौर पर सोपोर पुलिस, एसओजी और भारतीय सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स चला रहे हैं। इस घटना में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
#UPDATE Sopore(J&K) encounter: Two terrorists gunned down by security forces, two weapons recovered. Operation underway pic.twitter.com/8hq2c0j0QP
— ANI (@ANI_news) June 21, 2017