Use your ← → (arrow) keys to browse
मध्य प्रदेश में अवैध रूप से चलाए जा रहे टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश हो गया है। इसमें एमपी की एटीएस टीम ने ISI के 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी चार जिलों से की गई है।
एमपी एटीएस के प्रमुख संजीव शामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू के आरएसपुरा में पुलिस ने 2016 में आईएसआई के दो एजेंट गिरफ्तार किए थे। जो पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के लिए रणनीतिक जानकारी भेजने का काम करते थे।
उन दोनों से गिरफ्तार के बाद पूछताछ में पता चला कि उन्हें इस काम के लिए सतना निवासी बलराम नामक एक शख्स से इस काम के लिए पैसे मिल रहे थे।उसके बाद एटीएस की टीम ने दबिश देकर सतना से बलराम को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर बाकी के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Use your ← → (arrow) keys to browse