सर्जीकल स्ट्राइक के बदले में पाकिस्तान ने पंजाब में कराया जेल हमला

0
जेल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पंजाब में सबसे ज्यादा सुरक्षित पटियाला की नाभा जेल पर 10 हमलावरों द्वारा हमला कर 6 कैदियों को लेकर भागने के मामले में पाकिस्तान का हाथ होने के आसार लग रहे हैं। पंजाब के डेप्युटी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने इस बात की आशंका जताई है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ओर से ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किए जाने के बाद आतंकवाद को बढ़ावा देने के मकसद से पाकिस्तान ने यह हमला कराया है। उन्होंने कहा कि आईएसआई ने आतंकवादियों के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची है। रविवार को सुबह के वक्त 10 बजे पुलिस की वर्दी में आए हथियारबंद अपराधियों ने जेल पर हमला बोल दिया था। इस हमले के बाद फरार कैदियों में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू भी शामिल है। इस बीच पंजाब सरकार ने जेल से फरार हुए कैदियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। पूरे मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है।

इसे भी पढ़िए :  'कोर्ट के जरिए अनुच्छेद 370 रद्द करवा सकती है BJP'

राज्य सरकार ने डीजी (जेल) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्ट फोर्स बनाया गया है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल हमले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सुखबीर बादल ने कहा कि ADGP के नेतृत्व में घटना की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जेल हमले की घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में देश विरोधी रैली नाकाम, टकराव में दर्जन भर जख्मी

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse