तेज़ी से बढ़ती धुंध और प्रदूषण ने पूरी दिल्ली की अवाम को परेशान किया हुआ है। इसी से सीख लेते हुए पूरे देश को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल हुई है। जिसके तहत सूरत में 251 दूल्हों ने एक साइकल रैली प्रदूषणमुक्ति के लिए निकाली है। इस रैली का आयोजन पटेल समाज की तरफ से करवाया गया है। इस जन जागृति साइकल रैली के जरिये वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के साथ-साथ विवाह समारोह में बैंड और आतिशबाज़ी के जरिये ध्वनि और वायु प्रदुषण को रोकने का संदेश दिया गया।
सिर पर पगड़ी और साइकिल की सवारी कर रहे ये लोग सूरत पाटीदार पटेल समाज के वो युवा हैं जिनकी आगामी 10 नवंबर को एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी होनी है। पटेल समाज के इन युवाओं ने दिल्ली के प्रदूषण से हो रही लोगों की मुश्किलों से सीख लेते हुए सूरत सहित देश के लोगों को अपने-अपने शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने का संदेश दिया है। साइकिल रैली निकालने वाले इन दूल्हों के हाथों में पर्यावरण बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा साइकलिंग करने की अपील वाले पोस्टर हैं। सूरत में पर्यावरण बचाने और शहर में बढ़ती यातायात समस्या के प्रति जागृत करने के लिए निकाली गई इस रैली को लेकर आयोजकों का कहना है कि प्रदूषण को लेकर दिल्ली जैसी परिस्थिति लगभग देश के सभी शहरों में है। सूरत में भी प्रदूषण से लोगों को परेशानी होने लगी है। प्रदूषण के प्रति लोग जागृत हो इसलिए दूल्हों की ये साइकिल रैली निकाली गई।