Use your ← → (arrow) keys to browse
रिपोर्ट में कहा गया कि इस तरह का रवैया गलत है, इसे जल्द से जल्द से सुधारा जाए। नीरी की टीम ने बताया कि ताज के आस-पास का कूड़ा घरों का ही नहीं, आस-पास के होटल-रेस्त्रां का भी है। एक्सपर्ट्स की टीम ने बताया कि वेस्ट मैनेजमेंट जैसा कुछ है ही नहीं, कूड़ा या तो अवैध जगहों पर एकट्ठा किया जाता है, या कहीं भी जलाकर उसके विषैले धुंए को खुली हवा में घोल दिया जाता है।
मसले पर एमसी कमिश्नर इंदिराविक्रम सिंह ने बताया, ‘हमने इलाके में 32 सैनिटरी स्टाफ की टीम लगाई है, जिसकी नियमत साफ-सफाई की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। हम 2 अक्टूबर से साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान भी शुरू करने वाले हैं।’
Use your ← → (arrow) keys to browse