बर्बरता : पुलिस ने तोड़े 80 साल के महिला के हाथ

0
पुलिस

भोपाल : यहां एक महिला 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं, महिला ने कहा, ‘मैं यह जानना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे क्यों मारा।’ इस दौरान उनके पति गोपाल (83) भी साथ बैठे हुए थे, इस मारपीट में उनके पांव में चोट लगी थी। 4 पुलिसकर्मियों ने कमलाबाई की पिटाई की थी, जिसकी तस्वीर वायरल हुई है। कमलाबाई ने कहा, ‘उन्होंने मुझे पथराव करने वालों को घर में छुपाने का आरोप लगाया और मुझे और मेरे पति की पिटाई की।’ महिला के मुताबिक, घऱ में जबरन घुस आई पुलिस कह रही थी, ‘बु्ड्ढी पथराव करवा रही है, आग लगवा रही है।’

इसे भी पढ़िए :  प्रद्दुम्न हत्याकांड : रायन इंटरनेशनल स्कूल को अगले तीन माह के लिए सरकार करेगी टेकओवर : मनोहर लाल खट्टर

उन्होंने बताया कि उनके बेटों और पोतों की भी पिटाई की गई और घर में आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस बुजुर्ग जोड़े ने कहा, ‘मेरे परिवार के किसी सदस्य ने पथराव नहीं किया।’ कमलाबाई के परिवार से में 7 लोग हैं। उनके पोते को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में जब पटाखों से निकलेगा जहर तो दिल्ली सरकार ऐसे कंट्रोल करेगी पॉल्यूशन

इधर, घटना के बाद कमलाबाई और उनके पति गोपाल मुख्यमंत्री से मिलने दशहरा मैदान गए थे, लेकिन वे मिल नहीं पाए। परिवार के 5 सदस्य भी पुलिस हिरासत में हैं। एसपी (नॉर्थ) अरविंद सक्सेना ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  ‘दुष्कर्म से पैदा हुआ बच्चा अलग मुआवजा पाने का हकदार’