NEERI की रिसर्च, ताज महल की खूबसूरती पर है कई दाग

0
ताज महल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ताज महल की खूबसूरती देखने के लिए जहां लोग दुनिया भर आते है, वहीं दुनिया भर का कूड़ा-कचड़ा इसकी खूबसूरती पर दाग लगा देता है। नेशनल एनवायरनमेंटल इंजिनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट NEERI के मुलाबिक, ताज महल के आस-पास कूड़ा-कचड़ा उसकी शोभा तो कम कर ही रहा है, साथ ही उसकी वैशविक चमक को हलका कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  रोड शो के दौरान राहुल गांधी को लगा बिजली का झटका

NEERI के रिसर्च में ये सामने आया है कि ताज को नुकसान पहुचाने वाले कारणों में से एक सफाई में ध्यान न देना है। जो कि इसकी चमक को फीका कर रहा है। रिपोर्च के मुताबिक, ताजगंज इलाके में स्वचछ जल, साफ-सफाई की हालत खस्ता है। कई बार तो आगरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा कूड़ा या तो वहीं डलवा दिया जाता है, या वहीं जला दिया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  वैष्णो देवी में आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा बलों ने किया अभ्यास
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse