NEERI की रिसर्च, ताज महल की खूबसूरती पर है कई दाग

0
ताज महल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ताज महल की खूबसूरती देखने के लिए जहां लोग दुनिया भर आते है, वहीं दुनिया भर का कूड़ा-कचड़ा इसकी खूबसूरती पर दाग लगा देता है। नेशनल एनवायरनमेंटल इंजिनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट NEERI के मुलाबिक, ताज महल के आस-पास कूड़ा-कचड़ा उसकी शोभा तो कम कर ही रहा है, साथ ही उसकी वैशविक चमक को हलका कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा सरकार विकास के बजाय जनता को व्यापमं और सिंहस्थ जैसे घोटाले दिये: सिंधिया

NEERI के रिसर्च में ये सामने आया है कि ताज को नुकसान पहुचाने वाले कारणों में से एक सफाई में ध्यान न देना है। जो कि इसकी चमक को फीका कर रहा है। रिपोर्च के मुताबिक, ताजगंज इलाके में स्वचछ जल, साफ-सफाई की हालत खस्ता है। कई बार तो आगरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा कूड़ा या तो वहीं डलवा दिया जाता है, या वहीं जला दिया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, एक दिन पत्नी और एक दिन 'प्रेमिका' के साथ रहेगा यह व्यक्ति
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse