देखते ही देखते जिंदा दफन हो गया 17 साल का लड़का…

0
दफन
Lost and burried in the desert

सोमवार शाम को 17 साल का एक लड़का जिंदा दफन हो गया। दरअसल मृतक नदी के किनारे एक गड्ढे से रेत खोद रहा था, वहीं ऊपर से रेत का बड़ा टीला उसके उपर गिर गया जिसमे दबकर वो  जिंदा दफन हो गया। घटना के वक्त उसके दोस्त वहीं नदी किनारे खड़े थे। मृतक युवक का नाम मदनमुमार है और वह मेतुपट्टी गांव में रहता था। अपने दो दोस्तों के साथ वह नदी किनारे गया था

इसे भी पढ़िए :  रेप की पीड़ित लड़की द्वारा रेपिस्ट का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला : शशि थरूर ने लिया रेपिस्ट का पक्ष, पढ़िए क्या कहा

सोमवार शाम को हुए इस हादसे से उस लड़के का पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये लड़के गारकानूनी ढंग से कंस्ट्रक्शन साइटों को रेत पहुंचाया करते थे। शिकायत के आधार पर सत्तूर पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है ।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम सिंह कभी अखिलेश के विरूद्ध नहीं जा सकते: अमर सिंह

मृतक युवक का नाम मदनमुमार है और वह मेतुपट्टी गांव में रहता था। अपने दो दोस्तों के साथ वह नदी किनारे गया था

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी के खिलाफ़ हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएगा RSS