सोमवार शाम को 17 साल का एक लड़का जिंदा दफन हो गया। दरअसल मृतक नदी के किनारे एक गड्ढे से रेत खोद रहा था, वहीं ऊपर से रेत का बड़ा टीला उसके उपर गिर गया जिसमे दबकर वो जिंदा दफन हो गया। घटना के वक्त उसके दोस्त वहीं नदी किनारे खड़े थे। मृतक युवक का नाम मदनमुमार है और वह मेतुपट्टी गांव में रहता था। अपने दो दोस्तों के साथ वह नदी किनारे गया था
सोमवार शाम को हुए इस हादसे से उस लड़के का पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये लड़के गारकानूनी ढंग से कंस्ट्रक्शन साइटों को रेत पहुंचाया करते थे। शिकायत के आधार पर सत्तूर पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है ।
मृतक युवक का नाम मदनमुमार है और वह मेतुपट्टी गांव में रहता था। अपने दो दोस्तों के साथ वह नदी किनारे गया था
































































