कभी भी गिर सकती है बिहार सरकार, महागठबंधन में मचा घमासान!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

तेजस्वी यादव ने कभी आरजेडी में रहे और अब बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर भी तंज कसते हुए कहा, ‘बीजेपी के लोग ऐसा क्यों करते हैं, वो सब हमें पता है। वो मोदी जी की तरह न्यूज में रहना पसंद करते हैं और कुछ ना कुछ ड्रामा करते रहते हैं। उनकी स्थिति लोकसभा क्षेत्र में नाजुक है, इसलिए ऐसे हत्थकंडे अपना रहे हैं। ऐसे लोगों से सभी को सचेत रहने की जरूरत है।’ तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, आगे भी रहेंगे इसमें शक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सिवान जेल में बंद बाहुबली राजद नेता शहाबुद्दीन का सेल्फी हुआ वायरल, छापेमारी में मिला मोबाइल और सिम

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की धरती पर बीजेपी और आरएसएस का झंडा मरते दम तक नहीं लहराने देंगे। नीतीश जी चुनाव प्रचार में जाते या नहीं जाते तब भी खबर बनती। चुनाव परिणाम से हमलोग दुखी जरूर हैं, लेकिन लोग गिरकर ही उठते हैं। हर बार यही कहा जाता था कि बिहार में आरजेडी खत्म हो जाएगी, लेकिन RJD फिर से बिहार में मजबूती के साथ सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर आई है। अब ये साफ हो गया है कि बिहार में जैसा महागठबंधन किया गया, वैसे ही यूपी में मायावती और अखिलेश जी को मुलाकात करनी चाहिए थी। गठबंधन बनाते तो 305 से ज्यादा सीटें आती। बीजेपी को अगर रोकना है, देश को बचाना है, तो सबको अपना अहंकार छोड़कर एक होना पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  सिंगुर भूमि आवंटन पर हाई कोर्ट का फैसला किसानों की ‘‘एतिहासिक जीत’’: ममता

दूसरी तरफ बीजेपी जदयू और आरजेडी के बीच चल रही बयानबाजी का मजा ले रही है। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार का कहना है कि यूपी में बीजेपी की भारी जीत की वजह से महागठबंधन बिखराव की ओर बढ़ रहा है। तीन नाव पर सवार ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। समय से पहले बिहार में चुनाव की संभावना बन रही है, जो बयान आ रहे हैं, उससे आपसी मतभेद दिख रहा है। बिहार में कभी भी सरकार गिर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  आरजेडी-जेडीयू विवाद जारी, नीतीश कुमार ने आज बुलाई JDU विधायकों की बैठक
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse