जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में CRPF की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें CRPF के सब इंस्पेक्टर साहिब शुक्ला शहीद हो गए, जबकि दो जवान के जख्मी हो गए। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पास के DPS स्कूल में घुस गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकी स्कूल की इमारत में घुसे हुए हैं। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। पांथा चौक के आसपास राम मुंशी बाग से सेमपोरा तक धारा 144 लगा दी गई है। गनीमत रही कि स्कूल में कोई स्टूडेंट या स्टाफ नहीं थे। यह आतंकी हमला आर्मी कैंट इलाके में हुआ है। पिछले एक साल में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित इस इलाके को आतंकियों ने तीसरी बार निशाना बनाया है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था।