देश में 1 जुलाई की रात से जीएसटी लागू हो गया। लेकिन इसका विरोध अब भी जारी है. आज गुजरात के सूरत में हजारों व्यापारीयों ने जीएसटी के विरोध में सड़क पर उतरे. शहर के टेक्सटाइल मार्केट से लेकर रिंग रोड तक मार्च निकाला गया. सूरत में 40 हजार से भी ज्यादा थोक कपड़ा व्यापारी एक जुलाई से हड़ताल पर हैं.