रीयल एस्टेट तथा मनोरंजन के क्षेत्र में दखल रखने वाले बंगाल के रोज़ वैली ग्रुप द्वारा चलाई जा रही अनियमित वित्तीय निवेश योजनाओं की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में दो साल पहले केस दर्ज किया गया था, जिसमें रोज़ वैली पर लगभग निवेशकों के लगभग 17,000 करोड़ रुपये चुराने का आरोप लगाया गया था। रोज़ वैली के स्वामित्व वाली दो कंपनियों में तापस पाल निदेशक थे।
प्रधानमंत्री द्वारा अचानक लागू की गई नोटबंदी के खिलाफ संसद के भीतर और लखनऊ व पटना जैसे शहरों में सड़कों पर किए गए विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शनों का ममता बनर्जी ने नेतृत्व किया। ममता बनर्जी का कहना है कि नोटबंदी की वजह से करोड़ों गरीब लोग अपने ही पैसों तक पहुंच से वंचित हो गए।
सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस आपातकालीन बैठक कर रही है, और उनकी योजना बुधवार को विरोध-प्रदर्शन शुरू करने की है।