दिल्ली
उत्तरी त्रिपुरा में कदमतला ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में पेट के कीड़े मारने वाली दवा खाने के बाद करीब 250 छात्र बीमार पड़ गए।
धर्मनगर के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट प्रदीप आचार्य ने बताया, ‘‘नेशनल डीवर्मिंग डे कार्यक्रम के तहत कदमतला ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के करीब 250 छात्रों को आज दोपहर पेट के कीड़े मारने वाली गोलियां दी गई थीं। कई छात्रों ने दवा खाने के बाद पेट दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की।’’ उन्होंने बताया कि छात्रों को तत्काल कदमतला अस्पताल में भर्ती कराया गया और ब्लॉक में चिकित्सकीय दल भेजे गए। अधिकतर छात्रों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
आचार्य ने बताया कि केवल 15 छात्र ऐसे हैं जिनका अस्पताल में अब भी उपचार चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।