कैप्‍टन अमरिंदर सिंह बोले, ठग हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल

0
अमरिंदर

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ठग करार दिया। वह केजरीवाल के इस दावे से कुपित थे कि वह पटियाला सीट से आगामी विधानसभा चुनाव हार जाएंगे।

ट्विटर पर दोनों के बीच वाकयुद्ध का यह दौर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा गुरुवार के इस पोस्ट के साथ शुरू हुआ कि, कैप्टन इस बार अपना ही चुनाव हार जाएंगे।

जिसका सिंह ने जवाब दिया था, यदि आप इतना ही पक्का हैं तो आप क्यों आगे आकर मुझसे चुनाव नहीं लड़ते? आप ठग।

लेकिन केजरीवाल ने अपना निशाना जारी रखा और उन्होंने ट्वीट किया, मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, कैप्टन अमरिंदर, दोनों बादल और मजीठिया अपनी सीटें आप के हाथों हार रहे हैं।

सिंह ने कुछ ही मिनट बाद यह कहते हुए जवाब दिया कि केजरीवाल के ऊंचे बोल कुछ नहीं बल्कि भ्रांति या सफेद झूठ हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल प्रदेश: भारी बारिश और भूस्खलन में फंसे करीब 50 बच्चों समेत 200 लोगों की सेना ने बचाई जान