अनोखी बारात: दूल्हा-दुल्हन ने भागकर की शादी, बारातियों के भी दौड़-दौड़कर छूटे पसीने, जरूर पढ़ें

0
बारात

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक अनोखी बारात देखने को मिली, जहां शादी के लिए एक दौड़ शुुरू हुई, एक ऐसी दौड़ जिसमें हर कोई भाग रहा था। दूल्हा-दुल्हन और बाराती हर कोई भागता ही जा रहा था और ये दौड़ भी कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि 25 किलोमीटर लंबी। जनना दिलचस्प है कि आखिर इस शादी में भागने की नौबत क्यों आई, आखिर यहां ऐसा क्या हुआ कि यहां हर कोई भागे ही जा रहा था। तो हम आपको बताते हैं इस अनोखी शादी का पूरा सच

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र में लड़कियों के लिए तैयार एक प्रमुख योजना से लड़कियों को लाभ नहीं

दरअसल सतारा के कलोशी गांव में शुक्रवार सुबह ये बारात निकली।इस बारात में मेहमानों और बारातियों का भी अलग रुप देखने को मिला। यहां ना कोई कोट-पैंट में था और ना ही किसी ने पारम्परिक परिधान पहने थे। यहां हर कोई शॉर्ट और टी-शर्ट में मौजूद था। यहां तक कि खुद दूल्हा और दुल्हन भी ऐसे ही नज़र आ रहे थे। ये सभी लोग गांव से 25 किलोमीटर दूर सतारा के मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिर जाने के लिए पैदल दौड़ पड़े। इस 25 किलोमीटर मैरेथन में दूल्हा-दुल्हन के साथ कई बारातियों ने भी हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़िए :  मदरसों में पढ़ाया जाएगा पीएम मोदी, आरएसएस नेता की जीवनी?

असल में दूल्हा नवनाथ दीघे पिछले 3 साल से सतारा मैरेथन एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं। और इनकी पत्नी पूनम से इनकी मुलाकात भी मैरेथन के दौरान ही हुई थी। इसलिए इन दोनों ने ये फैसला लिया कि ये इस अनोखे अंदाज में शादी करेंगे ताकि लोगों को फिटनेस का पाठ पठाया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  मद्रास HC ने नोटबंदी को ठहराया सही, कहा- 'देशहित में है करंसी बैन'

नवनाथ की एक प्रिटर रिपेयर की दुकान है लेकिन अब तक ये आठ मैरेथन दौड़ में हिस्सा ले चुके हैं। सतारा मैरेथन एसोसिएशन में नवनाथ टॉप नंबर पर हैं।