UP चुनाव 2017: चौथे चरण में 61 फीसदी मतदान

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

चौथे चरण के चुनाव में 61 महिलाओं समेत कुल 680 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला एक करोड़ 84 लाख मतदाताओं के हाथ में था। इस बार 18 से 19 साल के 3,26,473 मतदाता रजिस्टर्ड थे। इस चरण में इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में थे, वहीं खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशाम्बी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम 6-6 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई।

इसे भी पढ़िए :  डीएमके चीफ एम करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, कावेरी अस्पताल में कराया गया भर्ती

चौथे चरण के मतदान के लिये कुल 12,492 मतदान केंद्र और 19,487 मतदेय स्थल बनाये गये। मतदान की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिये 51 पर्यवेक्षक, 8 पुलिस पर्यवेक्षक, 2090 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 1643 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 222 जोनल मजिस्ट्रेट और 318 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये। इस चरण के लिये 3609 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बल तथा पुलिस बल तैनात किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी सांसद वरुण गांधी को गोरखपुर घटना से लगा धक्का', सुल्तानपुर जिला अस्पताल को दिये 5 करोड़ रू.
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse